सोलर प्लेटे बरामद कर दो चोरो को पुलिस ने भेजा जेल




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र मे करीब एक माह पहले एअरटेल टावर से लूटी गई सोलर प्लेटों संग दो लोगों को पुलिस ने पकडऩे का दावा करते हुए उनका चालान भेजा है।

एसओ आरके यादव ने बताया कि गत 27 अगस्त को रकेहटी में स्थित एअरटेल टावर की देखरेख कर रहे महेश को बंधक बनाकर लुटेरों ने टावर में रखी गई आठ सोलर प्लेट लूट ली थी। पुलिस ने इस मामले में चैकीदार महेश की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार की सुबह हुलासीपुरवा गांव के दक्षिण तरफ गन्ने के खेत से दो लोगों को दबोचा।

पूछताछ के दौरान उन्होने अपना नाम लालबोझी निवासी तीरथराम तथा मुस्तकीन निवासी पठानन पुरवा बताया। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर हुलासीपुरवा के गन्ने के खेत में छिपा कर रखी गई आठ सोलर प्लेटों को पुलिस ने बरामद करते हुए दोनों का चालान भेजा है। पुलिस ने इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बतायी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post