तो क्या ऐसे बनेगा स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत.......?




लखीमपुर-खीरी। हमे तो अपनो ने लूटा गैरो मे कहां दम था.........किसी शायर द्वारा कही गई यह पंक्तियां लखीमपुर-खीरी की सरजमी पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है जहां भाजपा की नगर पालिका अध्यक्षा डा इरा श्रीवास्तव द्वारा प्रधानमंत्री की योजना स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को खुलेआम पलीता लगाया जा रहा है।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की बात कहते न थकते हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। जनपद खीरी के भाजपा नेताओ द्वारा झाड़ू पकड़कर अपनी फोटो अखबारो मे छपवाने व सड़को पर मात्र दस-पन्द्रह मिनट के लिए भारी भीड़ के साथ झाड़ू लगाते हुए न्यूज चैनल्स पर दिखने मात्र से ही गंदगी साफ नही हो जाती।

गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरु किये गये स्वच्छ भारत अभियान को अभी महज एक पखवारा भी नही बीत पाया कि उनके स्वच्छ भारत के सपने की धज्जियां उन्ही के पार्टी नेताओ व नेत्रियो द्वारा उड़ाई जाने लगी है। लखीमपुर-खीरी मे नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा डा इरा श्रीवास्तव जो स्वयं भारतीय जनता पार्टी की एक नेत्री है, के द्वारा मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला शहर के मेला मैदान मे जहां सदियो से ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन होता है और एक माह से अधिक यहां मेला लगा रहता है, इस मेले मे दूर दराज से आये दुकानदार अपनी अपनी दुकाने, झूले, डांस पार्टी, सहित अनगिनत दुकानदार अपनी दुकाने लगाकर अपना पेट तो पालते ही है। साथ ही जनपद खीरीवासियो को मेले का लुत्फ भी उठवाते है।

इस मेले मे शहरवासियो सहित अन्य जनपदो के कलाकलारो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया जाता है। रोज हजारो की संख्या म पुरुष, महिलाये व बच्चे इस मेले का आनन्द लेने के लिए यहां आते है, इस मेले का आयोजन नगर पालिका परिषद लखीमपुर-खीरी द्वारा किया जाता है। इस मेले मे बनाये गये प्रवेश द्वार पर लगे बदबूदार कूड़े के ढेर और उसको तितर बितर करते जानवरो का नगर पालिका अध्यक्ष से कोई लेना देना नही है।

यहां पर गौरतलब होगा कि इस मेले मे प्रत्येक दिन आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे नपाप अध्यक्षता सहित जिले के आला प्रशासनिक अधिकारी व कई दिग्गज नेता भी सांस्कृतिक कार्यक्रमो के दीप प्रज्जवलन हेतु एक माह तक प्रत्येक दिन यहां आते है लेकिन अफसोस मेले के प्रवेश द्वार पर ही इस भीषण गंदगी को देखकर किसी को भी प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की योजना का ख्याल नही आता। यह लोग प्रत्येक दिन इसी प्रवेश द्वार से मेले मे प्रवेश करते है और उदघाटन करने के बाद कार्यक्रम देखकर अपने अपने घरो को चले जाते हैं।

यही नही नगर पालिका अध्यक्षा के आवास जाने वाली शहर की खीरी रोड पर लगे गंदगी के अम्बार जहां पर सुअर जैसे जानवर इस कूड़े के ढेर मे लोट लोटकर इसे काफी दूर तक फैला देते है लेकिन नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान देने मे अपनी तौहीन समझता है और स्थानीय नागरिको को इस गंदगी से रोजाना दो चार होना पड़ता है। लोग नाक पर रुमाल रखकर पालिका प्रशासन को कोसते हुए इधर से निकल जाते है।

इसी कूड़े के ढेर के पास नगर पालिका अध्यक्षा द्वारा अपनी फोटो सहित नरेन्द्र मोदी की फोटो वाली होर्डिंग लगवाई गई है जो अपने आप मे हास्यास्पद तो है ही साथ ही प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का माखौल उड़ा रही है। तो ऐसे मे गंदगी के ढेर पर क्या मात्र होर्डिंग लगा देने से साकार हो पायेगा मोदी का स्वच्छ भारत स्वच्छ भारत का सपना.................?

लखीमपुर-खीरी से विशेष संवाददाता की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post