लखीमपुर-खीरी। जनपद की निघासन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत
गांव खमरिया में विकास कार्यों में धांधली की शिकायत करने पर नाराज हुए वीडिओ ने
शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी है।
शिकायतकर्ता
ने एसडीएम को पत्र देकर यह आरोप लगाया है। एसडीएम ने मामले की जांच बीडिओ को दी
है। गांव खमरिया निवासी सुखपाल सिंह ने बताया कि सात अक्टूबर को तहसील दिवस में
विकास कार्यों में बरती गई अनियमियताओं की शिकायत की थी। तहसील दिवस अधिकारी ने इस
मामले की जांच एडीओ रामलाल राना को सौंपी थी।
रामलाल राना
मामले की जांच करने गांव खमरिया के रपटापुल के पास पहुंचे। वहां पर एडीओ पंचायत के
साथ में वीडिओ शिवकुमार दुबे भी मौजूद थे। आरोप है कि सुखपाल सिंह को देखकर वह आग
बबूला हो गए और दुबारा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे।
एसडीएम पीके सिंह ने मामले की जांच बीडिओ तेजवंत सिंह
को सौंपी है। उधर शिवकुमार दुबे ने आरोपों को निराधार बताया है।
إرسال تعليق