लखीमपुर-खीरी। राष्ट्रीय विकलांग पुनर्वास एवं कल्याण प्रशिक्षण संस्थान
उप्र के तत्वाधान मे विकलांग व्यावसायिक पुनर्वास कंेन्द्र कानपुर (भारत सरकार
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय) के सहयोग से मंगलम संस्थान द्वारा कृत्रिम उपकरण अंगों
का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गौरव दयाल द्वारा विकलांग कल्याण शिविर मे विकास खण्ड
लखीमपुर के सभागार मे वितरण किया गया।
शिविर मे माह अगस्त 2014 के चयनित विकलांगों को कान मशीन 05, कृत्रिम हाॅथ
05, कृत्रिम पैर 08, कैलीपर 17, अर्थोसू 03, समेत 38 विकलांगों को डीएम द्वारा
कृत्रिम उपकरण वितरित किये गये। साथ ही भारत सरकार से आयी हुयी टीम ने 47
विकलांगों का नया पंजीकरण भी किया।
Post a Comment