बाघ ने बनाया बकरी को अपना निवाला




लखीमपुर-खीरी। जनपद के पलिया क्षेत्र के अंतर्गत दुधवा जंगल के किनारे रह रहे ग्रामीणों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कई दिनों से बसंतापुर कलां और पर्वतियाघाट इलाकों में बाघ की दहशत बनी हुई है।

शुक्रवार को जंगल से निकले बाघ ने एक ग्रामीण की बकरी उठाकर उसे अपना शिकार बना लिया, बाघ के हमले से ग्रामीणों में दहशत है। दुधवा जंगल के हाथी, बाघ अक्सर ग्रामीणों के लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं। जंगली हाथी तो अक्सर खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाते ही हैं, लेकिन इन दिनों शिकारी जानवरों की उपस्थिति समस्या पैदा किए हुए है। बताते चलें कि ग्राम बसंतापुरकलां और पर्वतियाघाट जंगल से लगे हुए गांव हैं।

ऐसे में यहां हिंसक वन्य पशुओं की मौजूदगी अक्सर बनी रहती है, जिसके चलते शुक्रवार को बाघ ने एक बकरी को अपना निवाला बना लिया। ग्रामीण हरनाम सिंह, गुरूप्रीत सिंह, रामलाल ने बताया कि देर शाम को जब वे खेत से लौट रहे थे तो उन्हें कुछ दूरी पर रास्ते में एक बाघ बकरी के बच्चे को दबोचे हुए ले जाता दिखाई दिया, इस घटना के बाद से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल व्याप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post