लखीमपुर-खीरी।
सपा की
जीत की
खुशी में
जुलूस के
साथ दगाए
जा रहे
गोले की
चपेट में
आकर एक
महिला के
पैरों के
बीच गोला
दगने से
वह गंभीर
रूप से
घायल हो
गई। घायल
महिला को
प्राइवेट चिकित्सक
के यहां
भर्ती कराया
गया है।
घटना
की सूचना
पुलिस को
दी गई
है। मिली
जानकारी के
अनुसार जिले
के निघासन
कस्बे के
सिंगाही रोड़
पर गैस
एजेंसी के
पास रहने
वाले शरीफ
अहमद की
पत्नी आमिना
(३२) काफी
लंबे समय
से बीमार
चल रही
है। उसकी
दवा लेने
के लिए
वह बाइक
से सपा
चुनाव कार्यालय
के पास
स्थित डाक्टर
के पास
गई थी।
दवा लेने
के बाद
आमिना क्लीनिक
से बाहर
निकल कर
पति शरीफ
के आने
का इंतजार
कर रही
थी। शरीफ
क्लीनिक से
बाइक लेकर
आ ही
रहा था
कि इसी
बीच सपा
का जुलूस
गोला पटाखे
दगाते हुए
निकला।
आरोप
है कि
कार्यालय के
सामने भीड़
भाड़ वाले
स्थान पर
सपाइयो ने
पटाखे सड़क
पर रखकर
दगाना शुरू
कर दिया।
इसी बीच
किसी ने
एक गोले
में पैर
मार दिया जिससे वह
गोला आमिना
के पैरों
के बीच
जा गिरा।
धमाके के
साथ गोला
फटने से
आमिना का
बोरखा व
उसके कपड़े
जलने लगे।
वहां पर
मौजूद लोगों
ने किसी
तरह से
आग बुझाकर
उसकी जान
बचाई, घायल
अवस्था में
उसे प्राइवेट
चिकित्सक के
यहां भर्ती
कराया गया
है।
إرسال تعليق