अधेड़ रिक्शा चालक ने की बच्ची संग छेड़छाड़




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना पलिया क्षेत्र मे बच्ची को स्कूल छोड़ने गये एक अधेड़ रिक्शा चालक ने बच्ची के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ की। बच्ची ने जब यह घटना घर आकर अपनी मां को बताई तो माता की तहरीर पर पुलिस ने रिक्शा चालक के विरुद्ध धारा 354 तथा 7/8 पास्को ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला किसान निवासनी रजनी वर्मा की 9 वर्षीय पुत्री कविता (दोनो काल्पनिक नाम) रोज सुबह अपने 11 वर्षीय भाई के साथ रिक्शे से तेज महेन्द्रा शिशु मन्दिर जाती थी। सोमवार को उसका रिक्शा चालक न आने पर दूसरे रिक्शा चालक सलीम पुत्र आनयमुन्शी निवासी मोहल्ला माहीगिरान पलिया के साथ दोनों बच्चों को स्कूल भेजा गया था।

स्कूल पहुंचने से पहले ही रिक्शा चालक ने लड़के को उतारकर स्कूल भेज दिया और रिक्शे पर अकेली रह गई बच्ची के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ करने लगा। स्कूल से वापस आने पर बच्ची ने पूरी बात अपनी मां को बताई।

 जिसपर उसके माता-पिता ने यह शिकायत कोतवाली जाकर की। माता की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक इन्द्रदेव सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Post a Comment

أحدث أقدم