नवरात्रि के दूसरे दिन भक्तो ने की मां ब्रम्हचारिणी की पूजा अर्चना




लखीमपुर-खीरी। गुरूवार से शुरू हुए शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन भी देवी मां के भक्तों में उत्साह बना रहा।

मंदिरों में मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने व्रत रखकर मंदिरों में पहुंचकर मां का आर्शीवाद हासिल किया। इस दौरान मंदिरों के बाहर पूजन-सामग्री की भी जमकर बिक्री हुई। वहीं बाजार में फलों की खरीददारी भी पिछले दिनों की तुलना में कहीं अधिक हो रही है, जिससे फल विक्रेताओं की बांछे खिली हुई नजर आने लगी है।

शारदीय नवरात्र का आगाज गुरूवार को हुआ था। घरों में घट स्थापना के साथ पूजा-अर्चना और व्रत का सिलसिला शुरू हो गया था, जो नौ दिनों तक बना रहेगा। शुक्रवार को दूसरे दिन शहर के संकटा देवी मंदिर, बंकटा देवी मंदिर, रामजानकी मंदिर, व शीतला देवी मंदिर सहित सभी देवी मंदिरो मे मां ब्रह्मचारिणी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post