लखीमपुर-खीरी।
आज राजापुर मण्डी समिति परिसर लखीमपुर मे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त
सामान्य प्रेक्षक रमेश कुमार कौल की अध्यक्षता मे 138-निघासन विधानसभा उपनिर्वाचन
2014 मे पीठासीन व मतदान कार्मिकों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रशिक्षण में 324
बूथों एवं 10 प्रतिशत रिजर्व के लिए 356 पार्टियों हेतु सभी को प्रशिक्षण दिलाया
गया।
यह
प्रशिक्षण दो पालियों मे कराया गया, एक
पाली मे ईवीएम का प्रशिक्षण तथा दूसरी पाली मे जनरल प्रशिक्षण दिलाया गया। प्रभारी
कार्मिक व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एनआईसी) ने बताया कि 10 प्रतिशत अतरिक्त
2वीवी हेतु सभी को प्रशिक्षण दिलाया गया।
इस मौके पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी हरिकेश
चैरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग आफिसर, डीएसटीओ, डीपीआरओ सहित सम्बन्धित
अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment