थाने के निकट सर्राफे की दुकान मे चोरो ने मचाया उत्पात


लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना व कस्बा मैलानी में बीती रात चोरों ने थाने से सटे एक ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। लाखों का जेवरात व नगदी की चोरी कर चोर फरार हो गए। पुलिस ने सर्राफा व्यवसाई के प्रतिष्ठान की गहनता से जांच की पर व्यवसाई तीर्थाटन पर होने के चलते न तो चोरी गया सामान का सही पता चल सका और न ही तहरीर मिली है। जिससे पुलिस मुकदमा दर्ज कर सके पर इस घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है। 

 प्राप्त विवरण के अनुसार रोडवेज बस स्टेशन के समीप भवानी उत्सव ज्वैलर्स की दुकान है और पड़ोस में ही थाना भी स्थित है। सुबह जब मकान निर्माण कर रहे मजदूर मिस्त्री काम पर आए तो उन्होनें देखा कि दुकान के भीतर वाले दरवाजे का लाक टूटा हुआ है। श्रमिकों ने इसकी सूचना दुकान मालिक के परिजनों को दी। इस पर प्रतिष्ठान स्वामी के परिजनों ने दुकान के भीतर का लाक टूटा और दरवाजा भी खुला देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।

 मौके पर आए थानाध्यक्ष आरपी यादव ने जांच में पाया कि भवन परिसर के मेन गेट के पड़ोस में स्थित कारीडोर की एक खिड़की की ग्रिल को तोड़कर अलग करने के बाद उसी रास्ते से चोर अन्दर घुसे, खिड़की के पास ही लोहा काटने वाले ब्लेड भी काफी संख्या में बरामद हुए। दुकान के भीतरी दरवाजे का लाक चोरों ने लोहे की राड से उमेठकर तोड़ दिया और अन्दर घुस गए। चोरो ने दुकान में रखी तिजोरी के ताले तोड़ डाले और तिजोरी को खोलने का प्रयास किया। सफल न होने पर उस दीवार को भी काटने का प्रयास किया गया जिसमें तिजोरी स्थापित है।

 बताते है कि चोरों ने दुकान के कांउटर में रखे सामान को बिखेर दिया था और एक सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। मौके पर पुलिस को एक गमछा और लोहे की राड भी मिली है। भवानी शंकर माहेश्वरी की मां आशा देवी ने बताया कि सुबह के वक्त उन्हे मेन गेट के दरवाजे पर ज्वैलरी बैग पड़े मिले थे लेकिन उन्होनें गौर नही किया था।

 परिजनों के अनुसार प्रतिष्ठान स्वामी भवानी शंकर माहेश्वरी बालाजी दर्शन हेतु गए हुए हैं, उनके आने के बाद ही चोरी गए माल का पता चल पायेगा। फिलहाल थाने के निकट चोरो द्वारा की गई इस दुस्साहसिक घटना से पुलिसिया गश्त के दावो पर सवालिया निशान लग रहे है।


लखीमपुर-खीरी के गोला गोकर्णनाथ से सनी शर्मा की रिपोट
 

Post a Comment

أحدث أقدم