शराब के पैसे नही मिले तो पत्नी को मार डाला




लखीमपुर-खीरी। जिले के भीरा थाना क्षेत्र के रेवतीपुरवा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ हैं। मृतका के छोटे मासूम बच्चो का रो-रो कर बुरा हाल हैं।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रेवती पुरवा वैसे तो एक एकता की मिसाल माना जाता हैं लेकिन मंगलवार को जो कुछ भी हुआ उससे हर कोई हैरान हैं, कि कल तक जिस घर में बच्चे अपने पापा के मजदूरी से लौट कर आने का इन्तजार करते थे, आज उसी बाप ने उनके सर से मां का संाया छीन लिया। बताते है कि रेवतीपुरवा निवासी रामगोपाल वैसे तो मेहनत मजदूरी करने वाला काफी मेहनती मजदूर था और मजदूरी करने ही लखनऊ गया था तथा करीब एक माह बाद वह मंगलवार को अपने घर वापस आया था।

 बताया जाता है कि रामगोपाल शराबी किस्म का व्यक्ति था। बीती रात उसने अपनी पत्नी राजश्री से शराब पीने के लिए रुपये मांगे जिस पर पत्नी ने इसका विरोध करते हुए रुपये देने से इंकार कर दिया। इस बात से नाराज रामगोपाल ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

 घटना की सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे अन्त्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेजा है। घटना के बाबत एसओ भीरा से जानकारी करने पर उन्होने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी रामगोपाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा कायम कर लिया है।

Post a Comment

أحدث أقدم