यहां तो मखौल बनकर रह गई मोदी की जन धन योजना




लखीमपुर-खीरी। जनपद के पलिया कस्बे मे कुछ राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रधानमंत्री जन धन योजना के खातें खोलने को लेकर सरकार की गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। बैंकर्स खाता खोलने को लेकर लोगों को परेशान कर रहे हैं। कहीं आई डी के नाम पर तो कही गवाहों के नाम पर लोगों का शोषण किया जा रहा है।

यूनियन बैंक आफ इण्डिया ने तो इस योजना में खाता खोलने के लिए कम से कम 300 सौ रुपये की जमा राशि अनिवार्य कर दी है। जिसके चलते निर्बल आय वर्ग के लोगों को खाता खोलने से वंचित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा घोषित योजना का मखौल बनाकर गाइड लाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं है। ऐसे ही कुछ अन्य बैंकों की गोपनीय जांच कराकर कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

 कई खाता खुलवाने के इच्छुक महिला-पुरुषों ने बताया कि बैंक में शाखा प्रबन्धक की टेबिल पर कुछ दलाल बैठे रहते हैं, जो कि 300 रुपये जमा करके खाता खुलवाने वाले को ही फार्म देते है। फिर फार्म भरवाने के नाम पर अपना मुनासिब कमीशन भी मांगते हैं। उधर पंजाब एण्ड सिंध बैंेक तो इस योजना का खाता खोलने के इच्छुक लोगों को अछूत मानते हुए उन्हें बैंक के भीतर प्रवेश ही नहीं करने देती है। बाहर तपती धूप में सड़क के किनारे जमीन पर बैठकर किसी तरह फार्म भरने के बाद ही बंैक उन्हें भीतर आने की अनुमति दी जाती है।

बैंक आफ बड़ौदा के कर्मचारियांे, विशेषकर बैंक गार्ड द्वारा ग्राहकों के साथ अभद्रता किये जाने की भी शिकायत की जा रही है। वही दूसरी ओर फोटो कापियर्स द्वारा बैंक फार्म की फोटो कापी करके 40 से 50 रुपये में बेंचकर अशिक्षित लोगों को ठगा जा रहा है। ये फोटो कापी फार्म बैंक द्वारा स्वीकृत भी नही किये जा रहे हैं जिसके चलते प्रधानमंत्री जनधन योजना का खुले आम मखौल उड़ रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم