असिस्टेन्ट कमिश्नर ने छापा मारकर पकड़ा अवैध माल



लखीमपुर-खीरी। वाणिज्यकर विभाग के सचल दल ने सहायक कमिश्नर के नेतृत्व में जिले के पलिया दुधवा सड़क मार्ग पर पुलिस चैकी दुधवा रोड बंशी नगर के पास चार चार पहिया वाहनों में भरकर ले जाया जा रहा किराना एवं परचून का सामान पकड़ लिया।


वाहन चालकों के पास सामान का कोई पक्का बिल न पाये पर चारों वाहनों को माल सहित कोतवाली पुलिस पलिया के सुपुर्द कर दिया गया। पकड़े गये वाहन चालकों ने बताया कि माल नेपाल सीमा पर स्थित अवैध मण्डी बनगवां को ले जाया जा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार वाणिज्यकर विभाग के सचल दल के सहायक कमिश्नर अनिल कुमार के नेतृत्व में बंशी नगर में छापा मारकर किराना एवं परचून से भरे चार वाहन संख्या यूपी31टी-1811, 3872, 6515 व 4894 पकड़ लिये गये। वाहन चालकों के पास माल का कोई पक्का बिल न पाये जाने के चलते सभी वाहनों को कोतवाली पलिया के सुपुर्द कर दिया गया है।

कोतवाली में मौजूद सहायक कमिश्नर अनिल कुमार ने बताया कि सम्बन्धित वाहनों में भरा हुआ माल किराना व परचून का है जिसका कोई पक्का बिल नही है। चालकों ने माल को मण्डी बनगवां ले जाना बताया है इस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है। जवाब मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post