पुलिस ने तोड़ा शिव भगवान का दांत




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत गांव बैलहा डीह में बीते दिवस दो पक्षों में नाव उतरवाई को लेकर हुयी मारपीट में घायलों का हाल जानने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी से पुलिस ने अभद्रता की।

आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी को प्रभारी निरीक्षक ने धक्कामार दिया, जिससे उनका दांत टूट गया। किसी तरह से ग्रामीणों ने बचाकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया। पर्यवेक्षक से शिकायत करने पर हरकत में आई पुलिस गांव से कूच कर गई। नाराज कांग्रेसियों ने प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ जुलूस निकालते हुए एक तहरीर सीओ के मुंशी को सौंपी। साथ ही ग्रामीणों व कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रभारी निरीक्षक पर सपा के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है।

बताते चले कि क्षेत्र के गांव बैलहा डीह में नाला पार करने को लेकर दो पक्षों में गुरूवार की शाम मारपीट हो गई थी। एक पक्ष के महेश, रामस्वरूप समेत करीब चार लोग घायल हो गए थे। महेश गौतम रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने आए, लेकिन मामला सत्तापक्ष का होने के कारण पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए सुलह समझौता का दबाव बना रही थी। शुक्रवार की सुबह नाविक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। एक बार फिर महेश आदि रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आए, लेकिन पुलिस ने घायलों को तीन सौ रूपया इलाज के देकर सुलह समझौता करने का दबाव बनाने लगी। वह एक बार फिर लौट गए।

इस बात की जानकारी जब कांग्रेस प्रत्याशी शिवभगवान को हुई तो वह शुक्रवार की सुबह घायलों का हाल लेने गांव पहुंचे। आरोप है कि वहां पर पहले से मौजूद प्रभारी निरीक्षक वीपी यादव, महेश गौतम पर सत्तापक्ष में मतदान करने का दबाव बना रहे थे। इस बात को लेकर शिवभगवान ने विरोध किया। आरोप है कि पुलिस की सह पर नाविक पक्ष के लोग पुलिस की मौजूदगी में महेश गौतम से मारपीट करने लगे। शिवभगवान ने जब इसका विरोध किया तो वह लोग इनसे भिड़ गए।

आरोप यह भी है कि दबंगों को समझाने के बजाए वीपी सिंह ने शिवभगवान को धक्का दे दिया, जिससे उसका दांत टूट गया। बीच बचाव में शिवभगवान के साथ पहुंचे अब्दुल सीमू, अबरार को भी चोटें आई। किसी तरह से पुलिस व दबंगों से बचाकर ग्रामीणों ने शिवभगवान को एक कमरे में बंद कर दिया। इसी बीच कांग्रेसियों ने पर्यवेक्षक से बातचीत की, तब हरकत में आई पुलिस गांव से कूच कर गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post