नये तरीके से चार मरे, दर्जनो घायल




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना खीरी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव मे बीती रात एक मकान की छत गिर जाने से उसके नीचे दबकर तीन लोगो की मौके पर मौत हो गई तथा लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गये, घायलो का इलाज जारी है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खीरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अमृतागंज मे रहने वाले द्वारिका तेली पुत्र भगवानदीन का मकान जो सड़क के लेबिल से काफी नीचा था। लगभग एक सप्ताह से उसे जैक द्वारा उठाया जा रहा था, बीती रात भी मशीनो से यह मकान उठाया जा रहा था कि अचानक रात्रि लगभग नौ बजकर पैतालीस मिनट पर जैक का बैंलेंस बिगड़ जाने के कारण मकान की एक छत दीवारो सहित धराशायी हो गई जिसके नीचे दबकर अरविन्द (13) पुत्र कौशल किशोर निवासी अमृतागंज सहित दो अन्य मजदूरो की मौके पर ही मौत हो गई।

 मकान को ऊंचा करने का काम कर रहे राम चन्द्र पुत्र रतनू, अंकित पुत्र गुड्डू उर्फ रामनाथ, प्रहलाद पुत्र छेदई, प्रदीप पुत्र सालिगराम, लतीफ पुत्र इलियास व रामनरेश पुत्र गोवर्धन समेत लगभग दो दर्जन लोग भी मलबे के नीचे दबकर गम्भीर रुप से घायल हो गये।

 मौके पर अपने दल बल सहित पहंुचे प्रशासनिक अमले ने आनन फानन मे रेस्क्यू आपरेशन करते हुए घायलों को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया, जहां सात लोगो की गम्भीर हालत के चलते चिकित्सको ने उन्हे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया है। समाचार प्रेषण तक एक और अज्ञात मजदूर के मरने की खबर प्राप्त हुयी है। पुलिस ने शवो को कब्जे मे लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post