लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना हैदराबाद क्षेत्र के अन्र्तगत गोला-मोहम्मदी
मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक नवदंपत्ति की दर्दनांक मौत हो गई। पुलिस ने
दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय
भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम गजियापुर निवासी रामपाल
(25) पुत्र मोतीलाल का विवाह बीते माह जुलाई में ग्राम कंजा निवासी भगवानदीन की
पुत्री मनीषा (22) के साथ हुआ था। बताते है कि आज रामपाल अपनी पत्नी मनीषा को
मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल कंजा गया था। कंजा गांव के बाहर भट्ठा के निकट पहुँचने
पर सामने से आ रही सवारियों से भरी डग्गामार टाटा मैजिक नं यूपी 31 टी/3864 ने
उसकी बाइक मे जोरदार टक्कर मारकर उन्हे रौंद ड़ाला।
नवदंपत्ति को गम्भीर हालत में
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला में लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित
कर दिया। पुलिस ने दोनों पति पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु
भेजा है, साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इस घटना के
बाद से मृतको के परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है।
लखीमपुर-खीरी के गोला गोकर्णनाथ से सनी शर्मा की रिपोर्ट
Post a Comment