लखीमपुर-खीरी।
जनपद की पलिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अफीमीपुरवा में मेला जल विहार के अवसर पर
दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें कई जनपदों के पहलवानों ने भाग लिया। विजेता
पहलवानों को स्मृति चिहन व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
रात्रिकाल में नर्तकियों ने जमकर ठुमके लगाकर
उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अफीमीपुरवा
में बीते कई दिनों जल विहार का मेला चल रहा था। मेले में जनता के मनोरंजन के लिए
दंगल का भी आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न जिलों के पहलवानों ने भाग लेकर अपने
करतब दिखाये।
إرسال تعليق