चार वर्षीय मासूम संग दुष्कर्म के बाद गला दबाकर की हत्या



लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर इलाके मे इंसानियत को शर्मशार करने वाली एक घटना प्रकाश आई है जहाँ चार वर्ष की मासूम की उस समय गला दबाकर ह्त्या कर दी गई। परिजनो ने बच्ची संग बलात्कार करने के बाद हत्या का आरोप लगाया है।

परिजनो से मिली जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली इलाके के अंतर्गत ग्राम लखनापुर मे एक चार वर्षीय मासूम बच्ची को गांव के ही 35 वर्षीय युवक शुभकरण सिंह ने बच्ची को मूंगफली खिलाने के बहाने घर से बुला लाया और उसने मानवता को तार तार कर उसके साथ बलात्कार करके मासूम की गला घोटकर ह्त्या कर दी। साथ ही आरोपी ने उसके शव को अपने घर मे मौजूद मिटटी की एक डेहरिया में ढक कर बाहर से ताला लगाकर गायब करने की भरपूर कोशिश की।

बच्ची की तलाश करने पर जब उसका शव आरोपी के घर मे रखी डहरिया मे बरामद हुआ तो परिजनो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

 इस बारे मे जानकारी लेने पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने बताया कि आरोपी शराब का आदी है इसकी दो शादियां हुयी थी जिनसे उसके दो बच्चे है, इसकी दोनो पत्नियो की मृत्यु हो चुकी है तथा इसके बच्चे इसकी हरकतो से तंग आकर अपने नाना के घर रहते है, आरोपी के घर पर अकेला रहने के कारण इसने इस घटना को अंजाम दिया है, परिजनो की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302, 201, के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही भी की जायेगी।

Post a Comment

أحدث أقدم