लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर इलाके मे इंसानियत को शर्मशार करने वाली
एक घटना प्रकाश आई है जहाँ चार वर्ष की मासूम की उस समय गला दबाकर ह्त्या कर दी
गई। परिजनो ने बच्ची संग बलात्कार करने के बाद हत्या का आरोप लगाया है।
परिजनो से मिली जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली इलाके के अंतर्गत ग्राम
लखनापुर मे एक चार वर्षीय मासूम बच्ची को गांव के ही 35 वर्षीय युवक शुभकरण सिंह
ने बच्ची को मूंगफली खिलाने के बहाने घर से बुला लाया और उसने मानवता को तार तार
कर उसके साथ बलात्कार करके मासूम की गला घोटकर ह्त्या कर दी। साथ ही आरोपी ने उसके
शव को अपने घर मे मौजूद मिटटी की एक डेहरिया में ढक कर बाहर से ताला लगाकर गायब
करने की भरपूर कोशिश की।
बच्ची की तलाश करने पर जब उसका शव आरोपी के घर मे रखी डहरिया मे बरामद हुआ
तो परिजनो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने
आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
إرسال تعليق