लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना मोहम्मदी क्षेत्र मे बीती रात तीर्थयात्रियो
से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमे सवार 47 लोगो मे से 2 की मौके पर
ही मौत हो गई तथा 45 अन्य घायल हो गये जबकि बस चालक घटना के बाद से फरार है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह बस लखनऊ से श्रद्धालुओ को लेकर पूर्णागिरी गई
थी, जहां से दर्शन करने के बाद यह नैमिषाारण्य को जा रही थी, तभी रात करीब तीन बजे
थाना मोहम्मदी की अमीननगर चैकी के पास स्थित आंवलापुल के मोड़ पर बस अनियंत्रित हो
गई और लगभग चालीस फीट नीचे खांई मे जा गिरी।
इस दुघर्टना मे प्रताप (40 वर्ष)
पुत्र अज्ञात निवासी बख्खारा, आयुष (7 वर्ष) पुत्र चन्द्र शेखर निवासी अड़ियामऊ,
थाना गोसाइगंज जनपद लखनऊ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 45 अन्य लोग घायल हो गये।
घायलो के मुताबिक, बस ड्राइवर शराब के नशे मे धुत था, और इन लोगो के मना करने के
बाद भी तेज रफ्तार से बस चला रहा था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने
सभी घायलो को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजकर शवो को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज
दिया।
जिला चिकित्सालय मे गम्भीर रुप से घायल नौ लोगो का उपचार जारी है जबकि
अन्य छुटपुट रुप से घायल लोगो का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हे घर भेज दिया
गया है। घायलो मे वन्दना (15), रेनू (24), चन्द्र शेखर (67), दशरथ (32), कान्हा
(22), प्रमोद (24), सुन्दरी (67), माया देवी (60) व प्रदीप (15) शामिल है, यह सभी
लखनऊ के थाना गोसाइगंज के निवासी हैै।
إرسال تعليق