निर्मल भारत अभियान के तहत बैठक आयोजित




लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी लाल बिहारी की अध्यक्षता मे निर्मल भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छ पंचायत सप्ताह हेतु बैठक आयोजित हुयी।

बैठक मे सुरक्षित स्वच्छता हेतु जागरूकता का सृजन, शौचालय निर्माण व उसके उपयोग की आवश्यकता, स्कूलों मे प्रयाप्त स्वच्छता सुविधा व बालिकाओं हेतु अलग शौचालय निर्माण तथा हाॅंथ धोने के महत्व हेतु जागरूकता का सृजन बच्चों के मल का सुरक्षित निपटान, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन तथा गाॅंव की सफ-सफाई, पेयजल का सुरक्षित रखरखाव तथा उपयोग एवं पुचायतों के प्रत्येक घर मे शौचालय सुविधा व निर्मित शौचालय के उपयोग सुनिश्चित कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार मास मीडिया, रेडियो, टीवी, दैनिक समाचार पत्र, नुक्कड़ नाटक, डाकोमेन्ट्री फिल्म सो, स्वछता मेला व रैली इत्यादि गतिविधियां संचालित कराने की रूप रेखा तैयार की गयी।

 इस मौके पर  मुख्य विकास अधिकारी नितीश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, सहायक निदेशक सूचना एवं सचिव जिला स्वच्छता समिति उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم