कृष्ण गोपाल पटेल बने निघासन विधायक



लखीमपुर-खीरी। जिले की निघासन विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का परचम लहराया है यहां से सपा प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी भाजपा के रामकुमार वर्मा को अट्ठारह हजार नौ सौ छिहत्तर मतो से करारी शिकस्त दी है।

अभी हाल ही मे हुए लोकसभा चुनाव की भाति इस उपचुनाव मे भी मतदाताओ ने कांग्रेस को छः हजार आठ सौ बयालीस मत देकर हाशिये पर भेज दिया। छब्बीस राउण्ड मे होने वाली मतगणना मे सपा प्रत्याशी ने चैबीसवें राउण्ड मे ही अपनी धमाकेदार जीत दर्ज करा दी। इस उपचुनाव मे सपा के कृष्ण गोपाल पटेल ने जहां एक लाख तीन हजार चार सौ दो मत पाकर अपनी जीत दर्ज करायी है वही भाजपा प्रत्याशी रामकुमार वर्मा को चैरासी हजार चार सौ छब्बीस, कांग्रेस प्रत्याशी शिवभगवान को छः हजार आठ सौ बयालीस मत प्राप्त हुए।

इसके अलावा इस उपचुनाव मे जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के प्रत्याशी लियाकत अली खां को सात सौ इक्कीस, निर्दलीय प्रत्याशी संतोष सिंह कुशवाहा को बारह सौ पैतीस, अजय कुमार मिश्र छेदी को सोलह सौ नवासी, रामकुमार वर्मा को चैदह सौ छत्तीस वोट मिले जबकि छब्बीस सौ तिरान्बे वोट नोटा मे पड़े। सुबह आठ बजे से शुरु हुयी मतगणना दोपहर लगभग बारह बजे तक चली जिसके परिणाम स्वरुप चैबीसवे राउण्ड मे ही सपा प्रत्याशी विजयी घोषित हुए।

भारी पुलिस बल के बीच सम्पन्न हुयी इस मतगणना मे समाजवादी पार्टी के लोगो ने ढोल नगाड़े बजाकर अपने प्रत्याशी की जीत का जश्न मनाया। विजयी विधायक कृष्ण गोपाल पटेल ने इसे जनता की जीत बताते हुए क्षेत्र का विकास कराने की बात कही है। बताते चले कि इससे पूर्व निघासन विधानसभा के विधायक अजय कुमार मिश्र टेनी थे जो कि अभी हाल ही मे हुए लोकसभा चुनाव मे भाजपा से खीरी सांसद चुने गये थे। खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी इसी विधानसभा क्षेत्र के मूल निवासी है बावजूद इसके भाजपा को इस उपचुनाव मे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Post a Comment

أحدث أقدم