ब्यूरो। जगत के पालनहार कहे जाने जाने वाले भगवान श्री विष्णु जी की
अर्धान्गनि माता लक्ष्मी जी प्रत्येक चित्र मे सदैव अपने पति परमेश्वर श्री विष्णु
जी के चरणो को दबाते हुए उनकी सेवा करती दिखाई देती है।
आइये जानते है कि आखिर क्यो माता लक्ष्मी जी सदैव श्री विष्णु के चरणो को
दबाकर उनकी सेवा करती दिखाई देती है ........
शास्त्रो के अनुसार, माता लक्ष्मी श्री विष्णु की माया हैं। वह भगवान श्री
विष्णु की सहायिका हैं अर्थात जगत का पालन करने मे श्री विष्णु को सहयोग प्रदान
करती है। नारी स्वतंत्रता के संदर्भ में इसकी व्याख्या करना भूल है।
प्रकाण्ड विद्वानो के मुताबिक, माता लक्ष्मी विष्णु की थकान मिटाती हैं,
इसीलिए जगत के पालनहार श्री विष्णु स्वयं से पहले उनका नाम लेने का निर्देश देते
हैं। जैसे लक्ष्मीनारायण, इसका कारण एक-दूसरे का सम्मान करके ही श्रेष्ठ लक्ष्य की
प्राप्ति करना है, ऐसा श्रीकृष्ण ने कहा है।
Post a Comment