बीस करोड़ की अष्टधातु की मूर्ति समेत दो चढ़े पुलिस के हत्थे




लखीमपुर-खीरी। जनपदीय पुलिस ने दो युवको को करोड़ो रुपये की अष्टधातू की मूर्ति समेत पकड़कर जेल भेजा है।

इस बात का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने बताया कि पड़ोसी जनपद सीतापुर के बरगावां दक्षिणी गढ़ी मे ठाकुरद्वारा स्थित प्राचीन मंदिर से 7 माह पूर्व भगवान लक्ष्मण की भारी भरकम 35 किलो की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई थी। बीती रात खीरी पुलिस ने निघासन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढखेरवा गजियापुर रोड पर अवघड़ बाबा मंदिर के निकट मूर्ति को बेचने जा रहे दोनो आरोपियों सुआराम पुत्र दुन्ने लोध व रघुनाथ पुत्र लोधी निवासी मूड़ाकलां थाना पिसावां (सीतापुर) को गिरफ्तार किया।

 पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी गई 35 किलो की अष्टधातू की मूर्ति, दो तमंचे 6 कारतूस व एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। बरामद की गई मूर्ति की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ रूपये की कीमत बताई जा रही है, पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस मुखिया ने क्राइम ब्रांच और निघासन पुलिस को 5000 रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है।

 बताते चलें कि चैदह वर्ष पूर्व सन 2000 मे इसी प्राचीन मंदिर से भगवान राम और सीता की मूर्ति चोरी हो गई थी जिसका आज तक पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। पुलिस ने पकड़े गये दोनो आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा कायम करते हुए इन्हे जेल भेजा है।

Post a Comment

أحدث أقدم