लखीमपुर-खीरी। जिले की निघासन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव मे भारतीय जनता
पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व मे यूपी मे दो बार काबीना मंत्री रहे रामकुमार वर्मा
ने सत्तारुढ़ दल समाजवादी पार्टी तथा अपनी ही पार्टी के सांसद पर अपनी चुनावी हार
का ठीकरा फोड़ते हुए गम्भीर आरोप लगाये है।
अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता मे रामकुमार वर्मा ने खीरी लोकसभा
क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी से सांसद अजय मिश्र टेनी पर चुनाव मे दूरी बनाये
रखते हुए साथ न देने का और उनका विरोध करने का गम्भीर आरोप लगाया है तथा प्रदेश मे
सत्तासीन समाजवादी पार्टी पर भी उन्होने गम्भीर आरोप लगाये है। उन्होने कहा कि
सत्ता के दबाव व घोर अनैतिक हथकण्डो के चलते सपा ने सत्ता की मशीनरी का खुलकर
दुरुपयोग किया है।
सत्ता की मशीनरी के आतंक के बाद
भी निघासन की जनता ने काफी हद तक मेरा साथ निभाया। समाजवादी पार्टी ने प्रशासन को
दबाव मे लेकर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए खुलेआम मतदाताओ को रुपये व शराब बंटवाते
हुए भय दिखाकर मतदाताओ को अपनी ओर मोड़कर सपा प्रत्याशी को जीत दिलवायी है। इस
कार्य मे तहसीलो के लेखपाल, पुलिस के सिपाही, दरोगा, इन्स्पेक्टर जो पूर्व मे इस
क्षेत्र मे तैनात रह चुके है, को चुनाव के दरम्यान बाहर से यहां बुलवाकर उनसे
मतदाताओ को तरह तरह से डराया व धमकाया गया।
पटटेदारो से उनका पटटा छीनने, प्रधानो से उनका बस्ता जमा करवाने, कोटेदारो
से उनका कोटा निरस्त करवाने तथा गन्ना किसानो से उनका सट्टा नष्ट कराने की खुलेआम
धमकियां इन लोगो के द्वारा दी गई। उन्होने यह भी बताया कि इतना ही नही समाजवादी
पार्टी द्वारा बाहर से आराजक तत्वो को बुलवाकर मतदाताओ को डराया व धमकाया गया।
पत्रकार वार्ता मे अपना पक्ष रखते हुए उन्होने आगे कहा कि लेखपाल, सिपाही, दरोगा,
इन्स्पेक्टर व बाहर से आये आराजक तत्व गाड़ियो मे बैठकर सपा का प्रचार करते रहे,
मैने जिसकी शिकायत भी चुनाव के दौरान प्रशासन, प्रेक्षक व निर्वाचन आयोग से लिखित
रुप मे की थी लेकिन इस शिकायत पर ध्यान नही दिया गया।
एक अखबार मे उनकी तरफ से दो जाति विशेष पर छपे उनके बयान की खबर को गलत
बताते हुए उन्होने कहा कि यह खबर प्रायोजित है, मैने ऐसा कोई बयान नही दिया है।
उनका कहना है सरकार और प्रशासन द्वारा जनता के बीच भय का वातावरण पैदा किया गया
इसी कारण मै चुनाव हारा।
भाजपा से ही यहां के मौजूदा सांसद अजय मिश्र टेनी का नाम लिये बगैर
उन्होने कहा कि इस व्यक्ति ने मेरा साथ नही दिया और मेरे चुनाव हारने मे इनकी भी
अहम भूमिका रही है। श्री वर्मा ने कहा कि सांसद अजय मिश्र टेनी का मूल निवास
निघासन विधानसभा क्षेत्र के बनवीरपुर गांव मे है जहां से उन्हे एक भी वोट नही
मिला। उन्होने हुए इन उपचुनावो मे पूरे उत्तर प्रदेश मे सत्ता का दुरुपयोग करने की
बात कही है।
إرسال تعليق