लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना पलिया क्षेत्र मे रिश्तेदारी से वापस अपने घर जा रहे एक व्यक्ति को
मझगई रेंजर के नीली बत्ती लगे वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक रोड
पर गिरकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।
ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय
सीएचसी मे भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम बोझवा
निवासी ठाकुर पुत्र जयपाल, खैरानी में अपने रिश्तेदार के यहां से सोमवार को वापस
अपने घर बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह पलिया की फारेस्ट चैकी मझगई के पास पहुंचा।
वन क्षेत्राधिकारी राधेश्याम की नीली बत्ती लगी
बोलेरों ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक चालक रोड पर गिरकर
गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसका सिर फट गया तथा हाथ पैर में भी गम्भीर चोटे आई।
रोड पर तड़पता देख रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए
स्थानीय सीएचसी मे भर्ती कराया।
إرسال تعليق