लखीमपुर-खीरी।
जिले के निघासन क्षेत्र मे उपचुनाव के दौरान आबकारी विभाग ने 210 लीटर शराब समेत आधा
दर्जन लोगों को पकडऩे का दावा किया है। इस दौरान करीब 1100 किलो लहन को भी टीम ने
नष्ट किया है।
हौकना
मटेरा गांव में बिना लाइसेंस देशी शराब बेंचने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ
आबकारी अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजने का दावा किया है। आबकारी निरीक्षक डीके वर्मा ने बताया कि लुधौरी, रानीगंज, मंझलीपुरवा,
प्रीतमपुरवा, कृपाकुड, टापर पुरवा, गदियाना सिंगाही थाने के गांव नौरंगाबाद,
चिरकुआ व धौरहरा कोतवाली के गांव रमियाबेहड़, हौकना मटेरा, परौरी, पांडेपुरवा, टेकी
कुंडा, लहबड़ी व रामनगर के अलावा कई गांवों में व्यापक धरपकड़ अभियान चलाकर शराब के कारोबारियों
को पकड़ा गया है।
उन्होने
बताया कि इस दौरान रामबिलास, लालता प्रसाद निवासी लहबड़ी, रामखिलावन निवासी टेकी कुंडा, जमुना व नरेश
निवासी लुधौरी के पास से 210
लीटर शराब बरामद हुयी। इस दौरान टीम ने हौकना मटेरा निवासी
भुवनेश्वर को 28 पौवा देशी शराब के बिना लाइसेंस बेंचते हुए पकड़कर आबकारी अधिनियम
की धारा में रिपोर्ट दर्ज करते हुए चालान भेजा है जबकि करीब 15 लोग टीम को चकमा
देकर फरार होने में कामयाब रहे।
Post a Comment