तहसील दिवस मे डीएम गौरव दयाल ने किया समस्याओ का निस्तारण




लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने तहसील गोला मे आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए फरियादियों से मिले और उनकी फरियादें सुनी। जन समस्याओं के निस्तारण मे जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रभाव से कराना सुनिश्चित करें।

तहसील दिवस मे कुल 114 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमे 18 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस मे प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रो मे राजस्व के 45, पुलिस के 22, विकास के 12, शिक्षा के 10, जलनिगम के 01, पूर्ति के 02, विद्युत के 07, नगर पालिका के 05, तथा चकबन्दी विभाग की 10 शिकायतें प्राप्त हुयी। डीएम ने तहसील दिवस मे पिछली कार्यवाही की पुष्टि एवं समाधान दिवस रजिस्टर का भी अवलोकन किया।

 इसके बाद उन्होनें नवीन मण्डी समिति गोला एवं हैदराबाद थाना परिसर मे वृक्षा रोपण किया तथा थाने का बन्दीगृह, शस्त्रागार एवं शिकायती रजिस्टर तथा अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

तहसील दिवस मे पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन यादव, मुख्य विकास अधिकारी नितीश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप निदेशक कृषि डा शिव कुमार केशरी, उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी गोला, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم