उप चुनाव के चलते सामान्य प्रेक्षक ने अधिकारियो संग की बैठक




लखीमपुर-खीरी। आज कलेक्टेट सभागार मे सामान्य प्रेक्षक रमेश कुमार कौल ने निघासन विधानसभा के उप निर्वाचन के सम्बन्ध मे जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी लाल बिहारी,  पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन, अपर पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग आफिसर प्रमिल कुमार सिंह तथा समस्त पार्टियों के प्रतिनिधि एवं उम्मीदवारों के साथ बैठक बैठक की।

 बैठक मे जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों से भारत निर्वाचन आयोग की आचार संहिता के अनुपालन मे आपेक्षित सहयोग की बात कही। साथ ही कहा यदि किसी राजनैतिक दल या सम्भावित, नाम निर्देशित प्रत्याशी के पोस्टर, बैनर, वाल पंेटिंग आदि 138-निघासन विधानसभा क्षेत्र मे लगे हों तो उन्हें तत्काल हटा लिया जाय।

उन्होंने बताया कि पंचायत घर सूरत नगर मजरा चैगुर्दी के मतदाताओ को मतदान हेतु नदी पार करके मतदान करने हेतु सूरत नगर आना पड़ता है, वर्तमान समय मे बाढ़ चल रही है तथा मजरा चैगुर्जी मे उच्च प्राथमिक पाठशाला बन जाने के कारण चैगुर्जी के मतदाताओं की सुविधा हेतु 186 अ मतदेय स्थल बनाये जाने का संशोधन प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जा चुका है।

इसके अतिरिक्त तहसील धौरहरा के मोटेबाबा मजरा रामनगर बगहा, जंगल सुजानपुर के मतदाता मतदान करते है, जहां प्राथमिक पाठशाला का भवन आंशिक रूप से नदी मे कट जाने के कारण उच्च प्राथमिक विद्यालय जंगल सुजानपुर मे परिवर्तित किये जाने का प्रस्ताव भी आयोग के अनुमोदन हेतु भेजा गया है। एसडीएम व रिटर्निग आफिसर ने बताया कि वर्तमान समय मे 325 मतदेय स्थल तथा 165 मतदान केन्द्र स्थापित है। इन मतदेय स्थलों पर 323013 मतमदाता है। जिनमे निरन्तर पुनरीक्षण के दौरान नये नाम जोड़े गये है एवं 297 नामो को अपमार्जित किया गया है।

बैठक मंे प्रेक्षक ने सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों से अपेक्षा की कि किसी समस्या या सुझाव हेतु 138-निघासन उप निर्वाचन 2014 से सम्बन्धित यदि कोई शिकायत हो तो शिकायतकर्ता अधिकारियो के मोबाइल नंबर पर व लिखित रूप से भी उपलब्ध करा सकता है, ताकि उस पर आपेक्षित कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की जा सके।

Post a Comment

أحدث أقدم