लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना निघासन क्षेत्र के गांव बिनौरा में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों
में मारपीट के बाद फायरिंग हुई। आरोप है कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक
पक्ष की महिलाओं और बच्चों को जमकर पीटा। अधिक पिटाई से एक छह वर्षीय बच्ची का
बांया हांथ टूट गया। एक पक्ष से दर्जनों लोग सपा कार्यालय पहुंचे।
सपा
कार्यालय में मौजूद पूर्व विधायक हाजी आरए उस्मानी ने अपने समर्थकों के साथ थाने
पहुंचकर थाने का घेराव किया तथा वहां पर मौजूद सीओ व प्रभारी निरीक्षक को जमकर खरी
खोंटी सुनाते हुए आरोपी सिपाहियों पर कार्रवाही करने की बात कही। काफी जद्दोजहद के
बाद सीओ ने दोषी सिपाहियों पर कार्रवाही करने की बात कह सपाइयों को शांत किया।
पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों को हिरासत में लेते हुए चार लोगों के खिलाफ जबरन
दीवार तोडऩे की रिपोर्ट दर्ज की है।
मिली
जानकारी के अनुसार गांव बिनौरा निवासी रियाज व नफीस का परिवार के ही भुटानी से कई
सालों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि नफीस ने उस जमीन पर अपनी दीवार बना
ली थी। रविवार की सुबह करीब दस बजे एक पक्ष ने जाकर दीवार गिरा दी। दूसरे पक्ष के
लोगों ने दीवार गिराने का विरोध करते हुए दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए तथा उनमे
मारपीट होने लगी। आरोप है कि इसी बीच एक पक्ष ने नाजायज असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग
कर दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह मामले को शांत करने
का प्रयास किया। इसी बीच थाने में तैनात दो सिपाही भुटानी पक्ष के नूर हसन व
छोटन्ने को पीटने लगे।
बेरहमी से
दोनों की पिटाई होता देखकर महिलाओं व बच्चों ने इसका विरोध किया तो नाराज दोनों
सिपाहियों ने रूकसाना ३० पत्नी छोटेन्ने व उसकी मूकबधिर बेटी रूबी १६ सबीना २०
पत्नी जहीर, अनीमुल २४ पत्नी बड़े को बुरी तरह से जमकर पीटा। इतना ही नहीं, बताते
है कि अपनी मां को पुलिस के चंगुल से बचाने आई छह साल की बच्ची सूबी पुत्री
छोटन्ने का हांथ पकड़कर मरोड़ दिया, जिससे उसका बांया हांथ टूट गया। रूबी के हांथ व
बौरी के सिर में गंभीर चोटें आई। पुलिस भुटानी पक्ष के कासिम व दुलारे को पकड़कर
लेकर जा रही थी।
उनको
देखने के लिए आई हासिमी बानों ५५ को भी उन्होने पीटकर सरकारी गाड़ी के नीचे फेंक
दिया। पुलिस की इस दरिंदगी के खिलाफ ग्रामीण लामबंद होकर सपा कार्यालय पहुंचे।
वहां पर मौजूद पूर्व विधायक आरए उस्मानी के साथ जुलूस के शक्ल में ग्रामीण थाने
पहुंचे। वहां पर सपाइयों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर भड़ास
निकाली। पुलिस ने रियाज की तहरीर पर कासिम, दुलारे, फैयाज व इंतियाज के खिलाफ
दीवार गिराने की रिपोर्ट दर्ज की है।
सपा को
लगा झटका .....
जिन लोगों
की सिफारिश करने सपाई थाने पहुंचे थे। उस समय जैसे तैसे पुलिस ने मामले को टाल
दिया था। बाद में पुलिस ने उन्हीं लोगों के खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाही की है,
जिससे सपा को करारा झटका लगा है।
पहले भी
दोनों सिपाही हो चुके है लाइन हाजिर ......
करीब एक
माह पहले ढखेरवा खालसा में दो महिलाओं को पीटने के आरोप में सिपाही जयप्रकाश गिरी
व अरविंद गौर एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। लाइन हाजिर होने के दो दिन बाद आरोपी
दोनों सिपाहियों को इसी थाने के पढुआ चैकी में तैनाती कर दी गई थी। चुनाव के दौरान
इन दोनों की डियुटी थाने में रिजर्व में लगाई है। इसलिए वह दोनों बिनौरा पहुंचे
थे।
إرسال تعليق