लखीमपुर-खीरी।
मेंजर ध्यानचंद के 109 वे जन्म दिवस के अवसर पर स्र्पोटस स्टेडियम खीरी द्वारा खेल
दिवस पर हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन खेल निदेशालय के तत्वाधान मे जिला खेल
कार्यालय मे आयोजित किया गया। जिसमे जनपद के 07 इण्टर कालेजों के खिलाड़ियों ने भाग
लिया।
पहला मैंच
बिरहा तारनपुर इण्टर कालेज तथा कृषक इण्टर कालेज गोला के मध्य खेला गया। जिसमे
कृषक इण्टर कालेज ने शून्य के मुकाबले 02 गोल से मैंच को जीता। दूसरा मैंच
इस्लामिया इण्टर कालेज तथा भीमराव अम्बेडकर इण्टर कालेज कमलापुर के मध्य हुआ।
जिसमे इस्लामियां इण्टर कालेज लखीमपुर शून्य के मुकाबले 01 गोेल से विजयी हुआ।
तीसरा मैंच गुरूनानक इण्टर कालेज एवं लखनऊ पब्लिक इण्टर कालेज के मध्य हुआ जिसमे
गुरूनानक इण्टर कालेज ने शून्य के मुकाबले 01 गोल से विजय श्री प्राप्त की।
चैथा सेमी फाइनल मैंच पं दीनदयाल सरस्वती विद्या
मन्दिर बनाम गुरूनानक इण्टर कालेज के मध्य खेला गया जिसमे पं दीन दयाल ने 01 गोल
से विजय प्राप्त किया तथा दूसरा सेमी फाइनल मैंच कृषक समाज इंटर कालेज गोला बनाम
इस्लामियां इंटर कालेज के मध्य खेला गया जिसमे कृषक समाज इंटर कालेज ने 01 के
मुकाबले 04 गोल से जीत हासिल की तथा फाइनल मैंच पं दीन दयाल व कृषक समाज इंटर
कालेज के मध्य खेला गया जिसमे 02-0 से कृषक समाज इंटर कालेज ने विजय प्राप्त की।
कार्यक्रम के अन्त मे जिला क्रीड़ाधिकारी प्रदीप
चैहान तथा उप निदेशक कृषि ने संयुक्त रूप से विजेता तथा उप विजेताओं को पुरस्कार
वितरित किये। क्रीड़ाधिकारी ने खिलाड़ियो को अपने सम्बोधन मे कहा कि महान विश्व
विख्यात खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद ने अपना खेल एक अमरूद की टहनी से हाॅंकी बनाकर अपना
खेल शुरू किया था और बाद मे भारत का नाम हाॅकी के क्षेत्र मे विश्व मे मशहूर हुआ।
आज के युग मे खिलाड़ियों के पास उपकरणों की कमी
नहीं है। नियमित अभ्यास से कोई भी अपना व देश का नाम रोशन कर सकता हैं। इस
प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका प्रगट सिंह, वीरेन्द्र भारद्वाज, विवेकपुरी,
दिनेश सक्सेना आदि ने निभायी।
Post a Comment