नई रोशनी से समाज मे मान सम्मान प्राप्त करेंगी अल्पसंख्यक महिलाये : फहीम




लखीमपुर-खीरी। तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षणों के माध्यम से ही उचित जानकारी प्राप्त कर अल्पसंख्यक महिलाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी जिससे वह समाज में सुरक्षित रहकर मान सम्मान प्राप्त करेंगी। उक्त उद्गार खीरी नगर पंचायत के चेयरमैन फहीम खां ने शारदा जन कल्याण संस्थान द्वारा संचालित भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की ’’नई रोशनी’’ योजना के अन्तर्गत अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर व्यक्त किये।

मुख्य अतिथि फहीम खां ने कहा कि अल्पसंख्यक महिलाओं को तालीम हासिल कर समाज का नेतृत्व करना होगा तभी यह समाज भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा। विधिक सेवा प्रधिकरण लखीमपुर खीरी के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता मो सईद ने कहा कि अल्पसंख्यक बाहुल्य कस्बा खीरी में इस प्रकार के प्रशिक्षणाों की आवश्यकता है। संस्था द्वारा इस कस्बे में प्रशिक्षण का संचालन अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

 उन्होंने संस्था द्वारा लिखी गयी संदर्भ पुस्तिका की सराहना करते हुए कहा कि इससे तमाम जानकारियां महिलाओं को प्राप्त होंगी। प्रशिक्षण स्थल मदरसा कैसर पहलवान मेमोरियल की प्रार्चाय मैडम गौरी ने कहा कि महिलाओं में जागरूकता आवश्यक है इसी से समाज को नई दिशा मिलेगी। संस्थाध्यक्ष अरूण बाजपेई ने कहा कि संस्था अल्पसंख्यक महिलाओं एवं पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। कस्बा खीरी में कुल तीन बैच संचालित होंगे।

 प्रथम व द्वितीय बैच का उद्घाटन कार्यक्रम आज प्रारम्भ हुआ जो दिनांक 05.09.2014 तक चलेगा तत्पश्चात तृतीय बैच की समाप्ति के बाद समस्त महिलाओं को 300-300 रू की धनराशि का वितरण चेक के माध्यम से किया जायेगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के साथ ही उनमे नेतृत्व क्षमता का विकास करना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post