लखीमपुर-खीरी। शहर मे स्थित जीजीआईसी कालेज के उत्थान के लिये भारतीय
स्टेट बैंक की तरफ से एक कम्प्यूटर सेट प्रदान किया गया।
बैंक के मुख्य प्रबंधक ने बताया
कि बैंक समय-समय पर स्कूल के उत्थान के लिये पंखे, वाटर, प्यूरीफायर व कम्प्यूटर
आदि प्रदान करती है। इसी के तहत गवरमेंट गल्र्स इण्टर कालेज को एक कम्प्यूटर सेट
मय प्रिंटर के स्कूल की प्रधानाचार्या वंदना अवस्थी को प्रदान किया गया।
इस मोके पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक अमरेश कुमार मौर्या,
मैनेजर पीवी ओमप्रकाश, ऋण अधिकारी शहनूर रजा खान, श्रवण कुमार दीक्षित, स्मिता व
रमजान अली मौजूद रहे।
Post a Comment