लखीमपुर-खीरी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि केन्द्र
सरकार ने ठप किये विकास कार्य। देश की जनता को चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी ने
जो वादे किये थे उनमें देश की जनता को भ्रमित करने के लिए बहुत सी विकास की
योजनाओं का आश्वासन दिया था परन्तु भारत सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके है और एक
भी वादा केन्द्र सरकार ने पूरा नही किया है।
देश की जनता यह सच जान चुकी है कि
उसको भ्रमित करके भाजपा के लोगों ने सिर्फ सत्ता हांसिल किया है। पूर्व केन्द्रीय
मंत्री जितिन प्रसाद कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने तमाम जनहित की योजनाओं को लागू किया था जिससे
देश की जनता को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त्र हो रहा था परन्तु
नवनिर्वाचित केन्द्र में भाजपा सरकार ने जनहित के सारे विकास कार्य रोक दिये है।
कांग्रेस सरकार ने गांवों में हर घर में बिजली का कनेक्शन देने के लिए
राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना एवं अन्य तमाम जनहित की योजनाओं को लागू
किया था जिनसे ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के भी लोगों को लाभ मिल
रहा था परन्तु राजनीतिक द्वेषवश केन्द्र सरकार ने इन सभी योजनाओं को बीच मे ही
बन्द कर दिया। जिससे देश की जनता को अपूर्णनीय क्षति हुई है और केन्द्र सरकार ने
अपने अभी तक के कार्यकाल मंे कोई भी ऐसी जनहित की योजना नही लागू कर पाई है जिससे
देश के लोगों को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाया जा सके। उन्होने कहा कि केन्द्र
सरकार को 100 दिन का समय और दिया जाता है।
अगर इन आने वाले 100 दिनों मंे
केन्द्र सरकार ने बन्द की गयी कांग्रेस सरकार की सभी योजनाओं को यथावत लागू नही
किया तो जनहित में केन्द्र सरकार के विरूद्ध धरना प्रदर्शन किया जायेगा और वह धरना
प्रदर्शन तब तक होता रहेगा जब तक केन्द्र सरकार जनहित की योजनाओं को लागू नही कर
देती है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन
प्रसाद ने जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसी स्व कमाल अहमद रिजवी के आवास पर जाकर श्री
रिजवी के पुत्र आरिफ रिजवी से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और इसके बाद जनपद के
वरिष्ठ पत्रकार स्व साधुराम शुक्ला के आवास पर जाकर उनके पुत्रों से मिलकर शोक
संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष इकबाल अहमद खां,
अशोक सक्सेना, पीसीसी सदस्य राजीव अग्निहोत्री, इरफान किदवई, जिलाध्यक्ष
राघवेन्द्र सिंह, शहर अध्यक्ष सरताज अहमद, प्रहलाद पटेल, दीपक बाजपेई, आशुतोष
पाण्डेय, वीरेन्द्र वर्मा, जमाल अहमद, कमलेश मिश्रा, आजाद, अनिल गुप्ता, रामेन्द्र
शुक्ला, सुजीता कुमारी, नवीन पाण्डेय, मोहित श्रीवास्तव, अजीजुद्दीन सिद्दीकी,
संतोष मिश्रा, विनीत मिश्र सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
Post a Comment