अधिवक्ता को मंहगी पड़ी पैरवी, विपक्षियो ने गोली से उड़ाया




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना फूलबेहड़ क्षेत्र मे जमीनी विवाद में एक अधिवक्ता को पैरवी करना उस समय महंगा पड़ गया जब लखनऊ से अपने बच्चे की दवाई लाकर लौट रहे अधिवक्ता जगत पाल सिंह की उनके घर के सामने घात लागए बैठे विपक्षियों ने गोली मारकर ह्त्या कर दी।

सिविल कोर्ट खीरी में प्रैक्टिस कर रहा यह अधिवक्ता पूर्व छात्र नेता रह चुका है, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जहाँ एक ओर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है वही परिजनों द्वारा नामजद आरोपियों की तलाश में दबिशें डालकर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु किये है, लेकिन समाचार प्रेषण तक पुलिस के हाथ हत्यारों के गिरहबान तक नहीं पहुंच सके थे।

बताते चले कि थाना फूलबेहड़ के ग्राम सैदापुर का रहने वाला जग पाल सिंह पिछले कई वर्षों से वकालत के पेशे में मसगूल था, एक ऐसे ही प्लाट के केस की पैरवी करने में झल्लाए विपक्षियों ने लखनऊ से लौटे अधिवक्ता की उसके घर के सामने गोली मार दी, जिससे घायल जगत पाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Post a Comment

أحدث أقدم