एसएसबी व वन विभाग ने बार्डर पर पकड़ी पांच लाख की लकड़ी



लखीमपुर-खीरी। इंडो-नेपाल बार्डर पर बेशकीमती पेड़ों का कटान थमता नजर नहीं आ रहा है। एक बार फिर से नेपाली लकड़ी माफियाओं ने दुधवा जंगल के पेड़ों को काटकर सीमा पार ले जाने का प्रयास किया, लेकिन एसएसबी व वन विभाग की संयुक्त टीम ने समय से पहुंचकर उनके इरादों को नाकाम कर दिया। मौके से करीब पांच लाख रुपए कीमत की साल की लकड़ी बरामद की गई है।

 मिली जानकारी के अनुसार बार्डर पर पिलर संख्या 190 के नजदीक वन विभाग की अंबरगढ़ चैकी है। इसके पास में ही एसएसबी चैकी भी स्थापित की गई है। सशस्त्र सीमा बल 39वीं वाहिनी के सेनानायक राजेश ठाकुर ने बताया कि जवानों की एक टीम वन विभाग की टीम के साथ जंगल के आस पास गश्त कर रही थी। तड़के करीब तीन बजे पेट्रोलिंग के दौरान संयुक्त टीम को जानकारी मिली कि लकड़ी माफिया पेड़ों का कटान कर बोटों को नेपाल ले जाने की कोशिश में है।

 सूचना मिलते ही टीम मौके की ओर रवाना हो गई। पिलर संख्या 190 के पास टीम ने 29 बोटा साल के बरामद कर लिए। टीम के पहुंचने से पहले ही नेपाली लकड़कट््टे भाग निकले। बताते चलें कि इससे पहले यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित पिलर संख्या 189 के पास 13 बोटा शीशम की लकड़ी बरामद की गई थी।  


Post a Comment

أحدث أقدم