लखीमपुर-खीरी।
जिले के मितौली थाना क्षेत्र के पिपरा पलिया में संधिग्ध परिस्थितियों में एक युवक
का शव पेड़ से लटकता पाया गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगते हुए चार लोगो के
खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पिपरा पलिया
निवासी रमेश सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अंकुल कुमार बीते सोमवार को करीब दो बजे घर
से खेत जोतने के लिए निकला लेकिन देर रात तक वापस घर नही पहंुचा। बताते है कि
अंकुल के पिता चार दिन पूर्व गंगा स्नान पर गये थे। जब वह रात्रि आठ बजे तब
उन्होने अंकुल की तलाश शुरू की। इसी बीच ग्रामीणो ने गांव मे ही दिनेश सिंह के खेत
में पेड़ पर किसी शव को लटकते देखा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव
को नीचे उतरवाया तथा शव का पंचनामा भरकर उसे अन्त्य परीक्षण हेतु भिजवाया। उधर
अंकुल के परिजनों ने हत्या का आरोप लगते हुए गांव के ही चार लोगो महेश, महेन्द्र
सिंह, गुड्डू सिंह व विनीत सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
अंकुल के
पिता रमेश का आरोप है कि महेश की पुत्री से मेरे बेटे के कुछ सम्बन्ध थे। इसी का
बदला लेने के लिए मेरे बेटे की हत्या इन लोगो ने कर दी है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा
दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की बात कही है।
Post a Comment