लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना फरधान क्षेत्र मे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से
बाइक सवार चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहंची
पुलिस ने दोनो शवो का पंचनामा भरकर अन्त्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना गोला
क्षेत्र के ग्राम रामपुर गोकुल निवासी कैलाश (55) पुत्र दुर्गा प्रसाद अपने सगे
भतीजे निक्की (20) पुत्र अनिल शुक्ला के साथ बाइक से किसी काम से लखीमपुर आये थे।
बताता जाता है कि वापस जाते समय थाना फरधान के ग्राम आधारपुर के सामने पीछे से तेज
रफ्तार मे आ रहे एक ट्रक ने इनकी बाइक मे इतनी भीषण टक्कर मारी कि बाइक सवार दोनो
चाचा भतीजे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
बताते चलें कि चार पांच माह पूर्व
कैलाश की मार्शल से उसके गांव के प्रधान पति अशोक वर्मा की मौत हो गई थी, इस मामले
मे मुकदमा दर्ज होने पर कैलाश को पुलिस ने जेल भी भेजा था, जिसके चलते परिजनो ने
इनकी हत्या किये जाने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने दोनो शवो को पोस्टमार्टम
हेतु भेजकर ट्रक को कब्जे मे लिया है जबकि ट्रक चालक घटना के बाद से फरार है।
إرسال تعليق