लखीमपुर-खीरी। जहां एक तरफ महिलाओं की आबरू को लेकर पूरे प्रदेश में
हाहाकार मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ जिले की निघासन पुलिस ने एक महिला पर दबाव
बनाकर उसकी तहरीर बदलवाकर दुराचार के प्रयास की घटना को एनसीआर में दर्ज की है।
निघासन पुलिस इन दिनों काफी
सुर्खियों में है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 30 वर्षीय
महिला बीती शाम शौंच हेतु गांव के बाहर गई थी। बताते है कि वहां पर पहले से घात
लगाए बैठे एक अधेड़ व्यक्ति ने उसे दबोचकर उसके साथ दुराचार करने का प्रयास किया।
किसी तरह से उस व्यक्ति के चंगुल से छूटकर वह महिला घर पहुंची। वहां पर अपने पति
को सारी बात बताई।
आरोप है कि आरोपी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने धमकी भी
दी। शनिवार की सुबह पीड़ित महिला थाने पहुंची। महिला का आरोप यह भी है कि प्रभारी
निरीक्षक ने उस पर दबाव बनाकर तहरीर बदलवा दी और दुराचार के प्रयास के मामले की
रिपोर्ट मारपीट में दर्ज कर ली। इस मामले के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक वीपी
सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में मामला मारपीट का लगा इसलिए एनसीआर दर्ज
कराई गई है।
Post a Comment