वाणिज्य कर अधिकारी को वकीलो ने दी भावभीनी विदाई




लखीमपुर-खीरी। ‘‘मिलत एक दुख दारुन देहीं। बिछुरत एक प्राण हरि लेहीं‘‘।। रामचरितमानस मे बाबा तुलसीदास द्वारा रचित चैपाई का जीता जागता उदाहरण शुक्रवार को कर अधिवक्ता संघ के सभागार में देखने को मिला। मौका था वाणिज्य कर अधिकारी एसएस सिंह की विदाई समारोह का।

कर अधिवक्ता संघ लखीमपुर खीरी द्वारा एसएस सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। ज्ञात हो कि जनपद मुख्यालय पर वाणिज्य कर विभाग में तैनात वाणिज्य कर अधिकारी एसएस सिंह 31 जुलाई 2014 को राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले है। उनका विदाई समारोह विभाग के अधिवक्ताओं द्वारा बडे भाव पूर्ण ढंग से मनाया गया। समारोह में हर वक्ता ने एसएस सिंह के कार्य काल में उनके व्यवहार की सराहना की।

समारोह का कुशल संचालन कर रहे अनिल अग्रवाल ने कहा कि एसएस साहब हर दिल अजीज इंसान हैं, वह हर वक्त मुस्कराते रहने वाले लोगों मे से है। इस मौके पर ज्यादातर अधिकारियो ने उन्हे अपना गुरु बताया। उनके विदाई समारोह में सभी अधिवकताओं ने उन्हें भावपूर्ण विदाई देते हुए उनकें भविष्य की मंगल कामना की।

कर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वीके पाण्डेय ने उन्हें फूल माला पहनाकर संघ के समस्त सदस्यों की ओर से एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर वाणिज्य कर विभाग के डीसी एके पाठक, एसबी सिंह, कृष्ण कुमार, एसी डा अनन्त राम, वाणिज्य कर अधिकारी एमपी पाठक व कुमार गौरव सिंह, अधिवक्ता एसएन गुप्ता, एएम जाफरी, आनन्द टण्डन, एसएन पुरी, राजेश सक्सेना, अब्दुल जमील, संदीप गुप्ता, पीपी शुक्ला, मो अमीन, मो अनीस, प्रमोद वर्मा व एसडी त्रिपाठी मौजूद रहे।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post