खेल दिवस के रुप मे मनेगी मेजर ध्यानचन्द्र की जयंती




लखीमपुर-खीरी। जिला क्र्रीड़ाधिकारी प्रदीप कुमार चैहान ने बताया कि विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी हाकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस 29 अगस्त 2014 को स्र्पोटस स्टेडियम लालपुर बैरियर मे मनाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि उप्र खेल निदेशालय व जिला खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान मे 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के स्कूली बच्चों द्वारा जिला स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता 29 अगस्त 2014 को 10.00 बजे से होगी।

इस प्रतियोगिता मे वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जिनकी आयु 31 दिसम्बर 2014 को 14 वर्ष से कम न हो, टीम मे खिलाड़ियों की संख्या 11 व एक टीम मैनेजर होगा। उन्होने यह भी बताया कि विजेता तथा उपविजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा।

Post a Comment

أحدث أقدم