नकब लगाकर चोरो ने उड़ाये लाखो




लखीमपुर-खीरी। जिले के मितौली थाना क्षेत्र मे मढिया बाड़ार चैकी के अन्तर्गत चोरो द्वारा एक ग्रामीण के घर नकब लगाकर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर के मजरा मूसेपुर निवासी कन्हैयालाल पुत्र धामू के घर चोरो ने घर के पीछे नकब लगाकर घर में रखे जेवर ,कपडे,कीमती सामान व् कुछ नगदी आदि सहित लाखो रुपयों की चोरी की।

गृहस्वामी के अनुसार उसके घर पुरुष के नाम पर केवल वही घर पर रहता है बाकी के लोग घर से दूर अन्य शहरो में मजदूरी करते है घर में केवल औरते व् बच्चे ही रहते है। इस बाबत जब मढिया चैकी प्रभारी उमाशंकर मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया की चोरी का मामला संज्ञान में आया है घटना का जायजा लेकर जाँच की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post