लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी लाल बिहारी की अध्यक्षता
मे बाढ़ सम्बन्धी बैठक कलेक्टेट सभागार मे हुयी। जिलाधिकारी ने मुख्य
चिकित्साधिकारी से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे दवाई वितरण एवं रोगियों के इलाज के
बावत जानकारी ली। जिस पर डिप्टी सीएमओ के संतोष जनक उत्तर न दे पाने के कारण
डिप्टी सीएमओ को कड़ी फटकार लगाते हुए डीएम ने कहा कि शत-प्रतिशत मरीजों को दवा व
चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जाय।
बैठक मे जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी से पूछा
कि कितने पशुओं का टीकाकरण किया गया। जिस पर चिकित्साधिकारी ने बताया कि
शत-प्रतिशत दवा आदि टीमें गठित कर पशुओं का उपचार किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने
उपजिलाधिकारी पलिया, लखीमपुर, निघासन, धौरहरा तथा गोला को निर्देश दिए कि अगर कोई
कार्य अधूरा है तो उसको एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
अधिशाषी अभियन्ता विद्युत से जानकारी करने पर बताया
विद्युत सम्बन्धी कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने
संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम से कहा कि बाढ क्षेत्रों मे
हैण्डपम्प तुरन्त लगाये जांय। जिस पर अधिसाषी अभियन्ता ने जिलाधिकारी को बताया कि
बाढ़ क्षेत्रों मंे शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष कार्य को पूर्ण
करने हेतु कार्य चल रहा है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी को यह भी बताया गया कि बाढ़
प्रभावित ग्रामों मे पक्के मकान बह जाने वाले पीड़ितों को रू 70,000 एवं बाढ़ से
मरने वाले लोगो के परिजनो को रू 1,50,000 की राहत चेक वितरित किये गये। बैठक मे़
अपर जिलाधिकारी हरिकेश चैरसिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय सिंह, उपजिलाधिकारी
लखीमपुर, पलिया, धौरहरा, न्घिासन सहित सम्बन्धित जिला सतरीय अधिकारी मौजूद रहे।
إرسال تعليق