लखीमपुर-खीरी। जिले की निघासन विधानसभा मे होने वाले उपचुनाव हेतु नामांकन
के अंतिम दिवस बुधवार तक कुल 07 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
निघासन विधानसभा के उपचुनाव मे
समाजवादी पार्टी से कृष्ण गोपाल पटेल, भारतीय जनता पार्टी से रामकुमार वर्मा,
कांग्रेस से शिव भगवान, जनवादी पार्टी (सोसलिस्ट) से लियाकत अली खां तथा निर्दलीय
प्रत्याशियो के रुप मे सन्तोष सिंह कुशवाहा, रामकुमार, व अजय कुमार ने अपना
नामांकन पत्र दाखिल किया।
ज्ञात हो कि 138 निघासन विधानसभा क्षेत्र मे तीन लाख तेईस हजार दो सौ
अड़तालीस मतदाता है जिसमे एक लाख पचहत्तर हजार दो सौ उनसठ पुरुष और एक लाख सैतालिस
हजार नौ सौ इक्यासी महिला मतदाता है। आगामी 13
सितम्बर 2014 को यहां के मतदाता होने वाले उपचुनाव मे अपने मताधिकार का
प्रयोग करेंगे।
यहां चुनाव हेतु 165 मतदान केन्द्र और 324 मतदेय स्थल बनाये गये है। भीषण
बाढ़ की त्रासदी झेल रहे इस विधानसभा क्षेत्र मे 91 मतदेय स्थल जलमग्न है और
40 मतदान केंद्र पर आवागमन बाधित है।
अधिकारी मतदान के समय तक परिस्थितियां सामान्य होने की बात कह रहे है।
إرسال تعليق