डीसीएम व इनोवा की आमने सामने भिड़न्त मे चार की मौत



लखीमपुर-खीरी।थाना पसगवां क्षेत्र के अंतर्गत बीती देर रात एक डीसीएम व इनोवा कार की भिड़न्त मे चार लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

 मिली जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार (32) पुत्र उमाकांत निवासी इन्द्रपुरी कालोनी थाना कृष्णानगर लखनऊ, अमित कुमार (26) पुत्र अर्जुनलाल निवासी मुंशीखेड़ा ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ, सोनल (23) पुत्री विकास निवासी नक्खास, तहसील व जिला जौनपुर व शिवांगी (22) पुत्री बृजेन्द्र सिंह निवासी खालिसपुर दुड़िया तहसील जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर तथा नईम अहमद (28) आदि लोग इनोवा कार संख्या यूपी 32 ईके 7677 मे सवार थे।

बताते है कि कार सवार दोनो लड़कियां लखनऊ मे बैंकिंग की कोचिंग कर रही थी जहां से ये अपने इन साथियो के साथ इनोवा गाड़ी से हरिद्वार सैर सपाटा करने जा रही थी। इसी बीच रात्रि करीब एक बजे थाना पसगवां क्षेत्र मे लखनऊ बरेली मार्ग एनएच 24 पर जंगबहादुरगंज और उचैलिया के बीच कोटरा गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम संख्या यूपी 42 टी 5945 ने इनोवा मे सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार अक्षय, अमित, सोनल व शिवांगी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि नईम गम्भीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने शवो को कब्जे मे लेते हुए अन्त्य परीक्षण हेतु जनपद शाहजहांपुर भेजा तथा घायल नईम को समुचित इलाज के लिए शाजहांपुर स्थित जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां उसकी नाजुक हालत के चलते चिकित्सको ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है।

 घटना के बाबत जानकारी करने पर एसओ पसगवां ने बताया कि पुलिस ने डीसीएम को अपने कब्जे मे ले लिया गया है, चालक डीसीएम छोड़कर मौके से फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

Post a Comment

أحدث أقدم