छब्बीस को बाढ़ पीड़ितो हेतु लगेगा चिकित्सा शिविर


लखीमपुर-खीरी। भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के बैनर तले 26 अगस्त को श्रीनगर विधानसभा के ग्राम श्रीनगर में 11 बजे से 5 बजे तक बाढ राहत शिविर का आयोजन किया जायेगा।

उक्त शिविर की जानकारी देते हुये चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा दिलबाग सिंह ने बताया कि श्रीनगर विधान सभा के ग्राम श्रीनगर में वहां की बाढ़ की स्थिति को देखते हुये 26 अगस्त को बाढ राहत का शिविर लगाया जायेगा। इस शिविर में सभी प्रकार के रोगो का मुफ्त इलाज किया जायेगा।

श्रीनगर विधान सभा में बाढ को देखते हुये अधिक रोग फैल रहे है यदि इलाज न किया गया तो स्थिति विक्राल हो सकती है इसलिये इस बाढ राहत का चिकित्सा प्रकोष्ठ का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर में डा दिलबाग सिंह, जिला सह संयोजक डा अश्विनी गुप्ता, विधान सभा संयोजक डा अरूण शुक्ला, व डा राजेश मिश्रा व अन्य चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जायेगा। 

Post a Comment

أحدث أقدم