बाढ़ देखने शारदानगर पहुंचे शिवपाल यादव




लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश शासन के लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, राजस्व अभाव, सहायता पुनर्वास तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जिले की तहसील धौरहरा, निघासन व श्रीनगर तथा अन्य बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।

 शारदा बैराज पर शिवपाल यादव ने लैण्डिग की और सिंचाई, बाढ़ विभाग, जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने शारदा नहर प्रखण्ड के अधिशाषी अभियन्ता ज्ञास आलम एवं अधीक्षण अभियन्ता आरपी यादव को कटान बन्द कराने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने के सख्त निर्देश दिए। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण प्रथम राकेश सिंह कोे भी मंत्री ने 72 घण्टे मे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे विद्युत व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए।

 उन्होंने कहा कि जो खम्भे गिर गये हैं वहां तत्काल लकड़ी के अस्थायी खम्भे लगाकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। श्री यादव ने सीएमओ को बाढ़ग्रस्त गाॅंवों मे डाक्टरों के कैम्प लगाने तथा दवाइयों का वितरण कराने के निर्देश भी दिए ताकि बाढ़ के बाद रोगों की महामारी न हो सके। मंत्री ने जिला पूर्ति अधिकारी को मिट्टी का तेल, गेंहॅूं का आॅंटा, दाल, चावल, माचिस, मोमबत्ती आदि की पूर्ति के सख्त निर्देश दिए तथा उप निदेशक कृषि को किसानों के फसल के नुकसान का आॅकलन करने तथा उसका मुआवजा दिलाने, खाद बीज के आपूर्ति करने के निर्देश दिए। विधायकों की शिकायत पर मंत्री ने नेपाल को खाद की कालाबाजारी करने मे लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।

उन्होने डीएम लाल बिहारी पाण्डेय से कहा कि बाढ़ राहत के लिए धन की कोई कमी नहीं है, बाढ़ग्रस्त लोगों की समस्यायें संवेदना के साथ सुनकर शीघ्र निराकरण करने मे प्रत्येक अधिकारी तेजी दिखाये, इसमे किसी तरह की लापरवाही बरतने वाले को दण्डित किया जायेगा। बाढ़ राहत कार्य के बाद सिल्ट सफाई का कार्य प्रारम्भ करायें ताकि बालू प्रर्याप्त मात्रा मे मिले व राजस्व की प्राप्ति हो।

जिलाधिकारी ने कैबिनेट मंत्री को आशवस्त किया कि बाढ़ राहत कार्य लगातार सुचारू रूप से चल रहा है। 20 बाढ़ राहत केन्द्र, 45 बाढ़ चैकियां बनायी गयी है, 439 नावें उपलब्ध है। तहसील लखीमपुर, निघासन, धौरहरा एवं पलिया मे एक-एक मोटर वोट तथा एक रबर वोट लगायी गयी है। इस अवसर पर तमाम सपाई नेता व कार्यकर्ता ने अपनी हाजरी दर्ज कराई। 

Post a Comment

أحدث أقدم