आबकारी टीम ने बरामद की तीन सौ लीटर अवैध शराब



लखीमपुर-खीरी। जिले के निघासन थाना क्षेत्र मे आबकारी टीम ने छापा मारकर तीन सौ लीटर कच्ची शराब बरामद कर तीन महिलाओं समेत ग्यारह लोगों को पकडऩे का दावा किया है।

 इस दौरान टीम ने करीब दो हजार किलो लहन भी नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक डीके वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान गांवों में शराब की भट्ठियां चढ़ी मिली। टीम को देखकर करीब एक दर्जन लोग फरार हो गये।

दीवान ओमप्रकाश ने बताया कि कुसाही निवासी निर्मला, संतोषी निवासी कुसाही, रामकिशन लालापुर, रामकिशोर सिंगहा कलां, रमेश, राजेश मनमदपुर, सोनूद्व पप्पू निवासी चिरकुआ समेत करीब ग्यारह लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही शुरु की है।

Post a Comment

أحدث أقدم