आटोलिफ्टरो के सामने बौनी साबित हो रही खीरी पुलिस




 
लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी मे पुलिस विभाग की सुस्ती व कुम्भकर्णी नींद के चलते आटोलिफ्टरो की पौ बारह हो चुकी है और वह प्रत्येक दिन अलग अलग थाना क्षेत्रो से बाइके चोरी करके खीरी पुलिस प्रशासन को मुंह चिढ़ाने का काम कर रहे है।

शायद ही जनपद मे कोई दिन ऐसा गुजरता हो जब आटोलिफ्टर मोटरसाइकिले चोरी करके पुलिस को खुली चुनौती न देते हो लेकिन बावजूद इसके खीरी पुलिस अपनी कुम्भकर्णी नीद व सुस्त कार्य प्रणाली के चलते इन आटोलिफ्टरो के सामने बौनी साबित हो रही है। सदर कोतवाली समेत जिले के अन्य थाना क्षेत्रो मे प्रत्येक दिन आटोलिफ्टर बैंको, कचेहरी व बाजार सहित तमाम सार्वजनिक स्थानो से मोटरसाइकिलो पर अपना हाथ साफ करने मे जुटे है।

इसी क्रम मे थाना कोतवाली गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र मे बुधवार को आटोलिफ्टरो ने कस्बे मे स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर से एक बाइक चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला पंजाबी कालोनी निवासी दीपक कक्कड़ ने कस्बे मे स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में लेन देन के लिए अपने नौकर मोनू को अपनी बाइक संख्या यूपी 31 डब्लू 7946 से भेजा था। बताया जाता है कि जब मोनू बैंक मे लेन देन का काम खत्म करके वापस बाहर आया तब उसकी बाइक को आटोलिफ्टर लेकर फरार हो चुके थे।

भुक्तभोगी बाइक स्वामी दीपक कक्कड़ ने इलाकाई पुलिस को तहरीर देकर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज न करते हुए बाइक की तलाश करने की बात कहकर अपने कर्तव्यो से इतिश्री मात्र की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post