बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन ने अधिवक्ता के निधन पर जताया शोक




लखीमपुर-खीरी। यू पी बार कौंसिल के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल ने लखीमपुर के जाने माने अधिवक्ता जगपाल सिंह एड़वोकेट की गोली मारकर हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री शुक्ल ने कहा कि हत्यारो को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की मांग की, उन्होने कहा कि स्व. जगपाल सिंह बेहद नेक कर्मठ मिलनसार कर्तव्यपरायण व्यक्ति थे उनके निधन से अधिवक्ता समाज को गहरी क्षति हुयी है।

उनके निधन पर भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति के प्रान्तीय महासचिव धर्मेन्द्र सिंह सूर्यवंशी एडवोकेट, नरेन्द्र वर्मा, बाबूराम राजवंशी, गोपालजी कश्यप, राजेन्द्र अग्निहोत्री, हिमाशु तिवारी, आशीष बाजपेई आदि अधिवक्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Post a Comment

أحدث أقدم