दिनदहाड़े बाजार मे युवक को फावड़े से काटकर उतारा मौत के घाट




लखीमपुर&खीरी। जिले के थाना पसगवां क्षेत्र मे दिन दिहाड़े मुख्य बाजार में सपा कार्यालय के सामने फावड़ो एवं तलवार से लैस हत्यारो ने बीच सड़क में दो लोगो को काट डाला। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरबर कस्बे मे मोहल्ला रोशन नगर निवासी नसीम खां इस्माइल खां मकानो से भी पड़ोसी है और उनके खेत भी पड़ोस में ही है। बीती शाम इन दोनो के बीच खेत की मेड़ पर यूके लिप्टिस के पेड़ो को लगाने को लेकर विवाद हो गया। बताते है कि नसीम मेड़ पर पेड़ लगाने से मना कर रहा था।

इसी बात को लेकर इस्माइल उसके साथी मुन्ना, कासिम छुटाली ने एक राय होकर फावड़ो तलवारो से लैसे होकर आज सुबह करीब आठ बजे भरे बाजार में नसीम (36) उसके भाई शमीम (36) को घेर लिया और फावड़ो तलवारो से अंधाधुंध वार करना शुरु कर दिये जिससे नसीम की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसका भाई शमीम गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है।

 हत्यारोपियो ने शमीम को भी मृत समझकर मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन, क्षेत्राधिकारी रमाशंकर पाण्डेय, मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी सहित उचैलिया, मैगलगंज, मितौली आदि का पुलिस बल भी मौके पर पहुचा। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।

 घटना के बाबत एसओ पसगवां से वार्ता करने पर उन्होने बताया कि मृतक के छोटे भाई वसीम की तहरीर पर आरोपियो के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, जल्द ही सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post